HomeRealme

New Realme GT 7 Pro: रियलमी पहेली बार देगा पॉवरफुल चिपसेट प्रोसेसर के साथ पॉवरफुल बैटरी बैकअप जानिए इसके कीमत के बारे में|

Realme GT 7 Pro: रियलमी एक और फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर के साथ बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है| हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि नहीं की है| परंतु रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर के शुरुआती वीक में इसे लॉन्च कर दिया जा सकता है| Realme GT 7 Pro में IP69 डस्ट तथा वाटर रेटिंग दिया जाएगा जोकि आपके इस स्मार्टफोन पे पानी के छींटे और धुल से बचाने की क्षमता देता है|

Realme GT 7 Pro

तो वही इसमें ट्रिपल कैमरे सेटअप दिया जाएगा| अगर आप भी नवंबर 2024 में एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो रियलमी का यह स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है| तो वहीं आपको इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है| इसके लीक परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Realme GT 7 Pro

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78 इंच 1.5k 8T LTPO Flat OLED अमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल हो सकता है| तो वही 1264 x 2780  पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 450PPI के साथ आने की संभावना है| सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है की इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है|

Realme GT 7 Pro (बैटरी)

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro के इस स्मार्टफोन में 6,500mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता आ सकती | वही 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है| अगर इसमें 6,500mAh की बैटरी बैकअप का क्षमता आता है तो आप इसे नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे डेढ़ दिन तक आसानी से चला सकते है|

Realme GT 7 Pro (कैमरा)

Realme GT 7 Pro

रियलमी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है| जैसे 50 मेगापिक्सल (OIS) Sony IMX 906 प्राइमरी कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल Sony IMX 882 3X टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की संभावना है|  तो वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ सभी यूनिक कैमरा फीचर्स भी दिया जा सकता है| इसके रियर कैमरे से (30/60FPS) पे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा|

Realme GT 7 Pro (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite पॉवरफुल प्रोसेसर तथा 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है|रियलमी का यह फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है| प्रोसेसर के मामले में यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त और बहुत ही बेहतरीन होना वाला है| जोकि लोगों को यह प्रोसेसर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Realme GT 7 Pro (कीमत)

रियलमी कंपनी इसमें अलग-अलग वेरिएंट दे सकती है| जैसे की 12GB,16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है| कीमत की बात करे तो अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु इसकी शुरुआती कीमत 55,000 से 60,000 रूपये तक होने संभावना है| वही दूसरी तरफ रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड हो सकता है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandRealme
ModelGT 7 Pro
Display 6.78 Inch 1.5k 8T LTPO Flat OLED Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Elite
Battery Capacity6,500mAh
Charger120W Wired Fast Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera50MP Primary Sensor + 8MP Ultra-wide Sensor + 50MP Telephoto Sensor
Front Camera32MP Selfie Sensor
Ram12GB,16GB,
Storage256GB, 512GB,
Resolution1264 x 2780 Pixels (450PPI)
SensorDisplay Fingerprint Sensor
Display Type8T LTPO OLED
Refresh Rate120 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
IP RatingIP69 Dust And Water
Launched DateComing Soon
PriceExpected 55,000 And 60,000 Indian Rupees
OsAndroid 15
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityBluetooth 5.4
5G 4G VoLTE
Wi-Fi Hotspot
NFC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *