New Vivo Y300 5G: वीवो ने पहेली बार यह प्रभावशाली फीचर्स किया प्रदान| जानिए कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में|

Vivo Y300 5G: एक नया स्मार्टफोन है जिसे वीवो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में पेश है| यह स्मार्टफोन एक दमदार 5G अनुभव, आकर्षिक डिजाइन और एक प्रभावशाली फीचर्स सेट के साथ लॉन्च किया है| जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक किफायती 5G विकल्प प्रस्तुत करेगा| Vivo Y300 5G एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन है जो 5G कनेक्टिविटी तथा अच्छा कैमरा गुणवत्ता प्रदान करता है|

Vivo Y300 5G

अगर आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता हो और साथ ही आपको अच्छे डिस्प्ले कैमरा और बैटरी बैकअप का अनुभव भी मिले तो Vivo Y300 5G एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| तो हम इस पोस्ट में Vivo Y300 5G के प्रदर्शन तथा सॉफटवेयर और अन्य पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे और इसके परफॉर्मेंस के बारे में जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G का डिस्प्ले बहुत आकर्षिक और प्रीमियम है| यह स्मार्टफोन एक स्मिल प्रोफाइल के साथ आता है और इसका वजन बहुत ही हल्का है जो इसे इस्तेमाल करने में आरामदायक बनता है वीवो ने इसमें 6.67 इंच Full-HD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल है तो वही 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन आता है| वीवो ने इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले दिया है जो कंटेंट दिखने गेम खेलने और मल्टीमीडिया का आनंद लेने के लिए बेहतरीन बनता है साथ ही डिस्प्ले के मामले में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है|

Vivo Y300 5G (बैटरी और चार्जिंग)

Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक पूरा दिन का बैकअप देने में क्षमता देता है| यहां तक की अगर आप गेमिंग स्ट्रीमिंग और अन्य एंटरटेनमेंट एक्टिविटी करते है तो भी यह बैटरी एक दिन से ज्यादा समय तक चला सकते है| साथ ही इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है| जो की एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज कर देता है|

Vivo Y300 5G (कैमरा)

Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G में फोटोग्राफी के लिए वीवो कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है| जैसे की 50 मेगापिक्सल (Sony IMX-882) प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है| वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है इसके मेन कैमरे से (30/FPS) पे 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा तो वही फ्रंट कैमरे से (30/FPS) पे 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है| कैमरा परफॉर्मेंस में काफी अच्छा फोन माना जा रहा है|

Vivo Y300 5G (प्रोसेसर)

Vivo Y300 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया है यह एक 5G चिपसेट है जोकि बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है| 8GB LPDDR4X  रैम और 128GB UFS 2.2  इंटरनल स्टोरेज दिया गया है| साथी यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी ज्यादा मात्रा में मदद करता है| वीवो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Vivo Y300 5G (कीमत)

Vivo Y300 5G में कंपनी ने अलग-अलग दिया है जैसे की 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग 21,999 रूपये है वही इसके दूसरे वेरिएंट 8GB LPDDR4X  रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग 23,999 रूपये है| यह एक 5G स्मार्टफोन है जो अच्छा और प्रभावशाली फीचर्स प्रदान करता है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandVivo
ModelY300 5G
Display6.67 Inch Full-HD+ Amoled Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Battery Capacity5,000mAh
Charger80W Wired Fast Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera50MP (Sony IMX-882) Primary Sensor + 2MP Depth Sensor
Front Camera30MP Selfie Sensor
Ram8GB LPDDR4X
Storage128GB UFS 2.2
Resolution1080 x 2400 Pixels
SensorFingerprint Sensor + Face Unlock Sensor
ColourEmerald Green + Phantom Purple + Titanium Silver
IP RatingIP64 Dust And Water
Weight188 Gram
Width163.23 Millimetres
Height7.79 Millimetres
Refresh Rate120 Hz
Brightness1,800 Peak Brightness
Launched Date21 November 2024
Price8GB LPDDR4X Ram And 128GB UFS 2.2  Internal Storage Price (21,999) 8GB LPDDR4X Ram And 256GB UFS 2.2  Internal Storage Price (23,999)
OsAndroid 14
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityBluetooth 5.0
5G
 4G VoLTE
Dual 5G Support
Wi-Fi Support

Leave a Comment

Big Screen Mobile Phones Best Waterproof Mobile Phones Top 4 Hightest Megapixel Camera Mobile Phones