HomeVivo

New Vivo X200 Pro: लॉन्च से पहले हो गई वीवो एक्स 200 प्रो की यह जानकारी भारत में लीक जानिए इसके कीमत के बारे में|

Vivo X200 Pro: वीवो एक काफी फेमस टेक कंपनी है जिनसे 2024 में एक से एक बढ़ के धमाकेदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है| जिसे भारतीय लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है| उसी को नजर में रखते हुए वीवो कंपनी Vivo X200 Pro को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है|परंतु वीवो कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है|

Vivo X200 Pro

रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें ट्रिपल कैमरे सेटअप के साथ 6,000mAh की बैटरी कैपेसिटी दिया जाएगा| तो वही दूसरी तरफ इसमें काफी पॉवरफुल चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है| अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है| तो आप सबसे पहले इसकी सारी जानकारी विस्तार से जान लीजिए| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Vivo X200 Pro

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78 इंच 1.5k LTPO अमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दिया जाएगा| तो वही 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने की संभावना है| Vivo X200 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया जाएगा|

Vivo X200 Pro (बैटरी)

Vivo X200 Pro

वीवो कंपनी इसमें 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी कैपेसिटी देगी तो वही इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ वीवो के स्मार्टफोन को लाया जाएगा| अगर आप सिर्फ नॉर्मल कॉलिंग करेंगे तो पुरे दो दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे| वीवो का यह फोन बैटरी बैकअप के लिए बहुत ही बेहतर माना जा रहा है|

Vivo X200 Pro (कैमरा)

Vivo X200 Pro

फोटोग्राफी के लिए वीवो कंपनी इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देगा | जैसे  50 मेगापिक्सल (Sony LYT-818) प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल (Samsung JNI) अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा सेंसर दिया जाएगा| इसके पेरिस्कोप कैमरे से 10x ऑप्टिकल जूम कर पाओगे| वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस होगा| लीक न्यूज़ से बताया जा रहा की इसके मेन कैमरे से (30/FPS) पे 8k वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे वही फ्रंट में (30/60FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे| कैमरा परफॉर्मेंस में यह स्मार्टफोन काफी जबरदस्त होने वाला है|

Vivo X200 Pro (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जाएगा वीवो का यह प्रोसेसर काफी पावरफुल है| जोकि मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद कर सकता है| साथी इसमें 12GB, 16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा रिपोर्ट्स के अनुसार परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन बहुत ही अलग होने वाला है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Vivo X200 Pro (कीमत)

वीवो कंपनी इसमें अलग-अलग वेरिएंट पेश देगी जैसे की 12GB,16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा| कीमत की बात करे तो अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु इसकी शुरुआती कीमत 52,999 से 60,000 रूपये तक होने संभावना है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandVivo
ModelX200 Pro
Display6.78 Inch 1.5k LTPO Alomed Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Battery Capacity6,000mAh
Charger90W Wired Fast Charging And 30W Wireless Charging USB Type-C Cable
Rear Camera200MP Periscope Sensor + 50MP Primary Sensor + 50 Ultra-wide Sensor
Front Camera32MP Selfie Sensor
Ram12GB,16GB, LPDDR5X
Storage256GB, 512GB USF 4.0
Resolution2800 x 1260 Pixels
SensorFingerprint Sensor + Face unlock Sensor
Display Type LTPO
Refresh Rate120 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
IP RatingIP69 Dust And Water
Launched DateComing Soon
PriceExpected 52,999 And 60,000 Indian Rupees
OsAndroid 15
Weight225 Gram
Brightness4,500 Nits Peak Brightness
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityDual 4G VoLTE
Bluetooth 5.4
Wi-Fi 7
NFC
5G

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *