HomeTecno

New Tecno Spark 30C 5G टेक्नो का यह 5G फोन मिलेगा अब इस बजट में जानिए इसकी कीमत और परफॉर्मेंस|

Tecno Spark 30C 5G: टेक्नो ने इस धासू फोन में टॉप से भी टॉप लेवल का प्रोसेसर दिया है| मात्र 11,999 रूपये में आपको यह प्रोसेसर टेक्नो के इस बेहतरीन फोन में देखने को मिलेगा| तो वहीं गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी से लैस है|

Tecno Spark 30C 5G

रिपोर्ट्स के अनुसार Tecno Spark 30C 5G को 8 अक्टूबर को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा| काफी जल्द इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी| टेक्नो के इस फोन में तीन अलग-अलग कलर आएंगे| जैसे Midnight Shadow, Aurora Cloud, Azure Sky, यह तीन कलर शामिल है| अगर आप भी टेक्नो के इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है| तो आप इसकी सारी जानकारी विस्तार से जान लीजिए| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है| इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Tecno Spark 30C 5G

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले आता है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 267 ppi भी दिया गया है| टेक्नो ने 11,999 रूपये की बजट में बहुत ही यूनिक डिस्प्ले दिया है|

Tecno Spark 30C 5G (बैटरी)

Tecno Spark 30C 5G

टेक्नो ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैकअप दिया हुआ है| साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है| आप इस फोन को सिर्फ नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन भर चला सकते है| लीक न्यूज़ से खबर आ रही है| टेक्नो ने इस बजट में बहुत ही जबरदस्त बैटरी बैकअप दिया है जोकि लोगो को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है|

Tecno Spark 30C 5G (कैमरा)

Tecno Spark 30C 5G

टेक्नो कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सेंसर और Auxiliary Lens कैमरा सेटअप दिया गया है| वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर आता है| आप इसके अल्ट्रा-क्लियर कैमरा से (30/fps) पे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है तो वही दूसरी तरफ इसके सेल्फी सेंसर (30/fps) पे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा| साथ ही इसमें आपको सभी कैमरे फीचर्स मिल जाते है|

Tecno Spark 30C 5G (प्रोसेसर)

टेक्नो के इस बेहतरीन 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है| जो की इस सेगमेंट का बेहतरीन प्रोसेसर मना जा सकता है| 4GB, 8GB, रैम और 128GB, 256GB, इंटरनल स्टोरेज से लैस है| 414564 Antutu स्कोर के साथ टेक्नो का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है| टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी का टोटली वेट 189 ग्राम के साथ बहुत हल्का और लाइट फोन है| परफॉर्मेंस के मामले में यह अभी तक का सबसे बेहतरीन फोन है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Tecno Spark 30C 5G (कीमत)

टेक्नो ने अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है| रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रूपये बताई जा रही है तो वही इसके वेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये तक होने की संभावना है| जब इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा तब जाकर इसके कीमत के बारे में अच्छे से पता चल पाएगा| तो वही IP54 डस्ट एंड वाटर रेटिंग भी शामिल है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandTecno
ModelSpark 30C 5G
Display6.67 Inch IPS LCD Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Battery Capacity5000mAh
Charger18W Fast Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera48MP Ultra-Clear Sensor + Auxiliary Lens
Front Camera8MP Selfi Sensor
Ram4GB, 8GB, Ram
Storage128GB, 256GB Internal Storage
Resolution720 x 1600 Pixels
Weight189 Gram
SensorFingerprint Sensor
IP RatingIP54 Dust And Water Rating
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
ColourMidnight Shadow, Aurora Cloud, Azure Sky,
Refresh Rate120 Hz
Launched DateComing Soon
Screen To Body Ratio82.4%
OsAndroid 14
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityBluetooth 5.0
4G VoLTE
Wi-Fi Support
NFC
Jack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *