PocoHome

New Poco C75 All Details: पोको का यह स्मार्टफोन मिलेगा अब दस हजार से भी कम बजट में| जानिए इसके फीचर्स के बारे में|

Poco C75 All Details: पोको एक बार फिर से बहुत ही चीपेस्ट प्राइस पर एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है| हालांकि पोको कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि ट्विटर हैंडल पर कर दिया है| 25 अक्टूबर को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा और काफी जल्द इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन पे भी शुरू हो जाएगी|

Poco C75 All Details

Poco कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन बैटरी बैकअप दिया है| जिसे आप नार्मल इस्तेमाल में पुरे दिन भर आसानी से चला सकते है तो वही यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है| रिपोर्ट्स के अनुसार पोको इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश करेगी| अगर आप 10,000 रूपये से भी काम बजट में एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Poco C75

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.88 इंच IPS LCD  डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है| तो वही 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 260 PPI दिया जा सकता है| पोको कंपनी ने दस हजार से भी कम बजट में इसमें आपको बहुत ही जबरदस्त डिस्प्ले सेटअप दिया है जोकि आपको कही नहीं मिलेगा|

Poco C75 (बैटरी)

Poco C75

Poco C75 के इस फोन में 5,160mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता दी गई है| वही 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है| जोकि आपके इस स्मार्टफोन को दो घंटे तीस मिनट में फुल चार्ज करता है| पोको ने इसमें काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान किया हुआ है| हालांकि 5,160mAh की बैटरी आपको बड़े-बड़े फोनो में देखने को नहीं मिलता है| लेकिन पोको ने बहुत ही कम बजट में आपको यह बैटरी दिया है|

Poco C75 (कैमरा)

Poco C75

फोटोग्राफी के लिए पोको ने इसमें 50 मेगापिक्सल तथा AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है| वही फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है| पोको के 50 मेगापिक्सल कैमरे से (30/fps) पे 1080p पे वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा| कैमरा परफॉर्मेंस में यह बहुत ही बेहतरीन फोन हो सकता है|

Poco C75 (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में पोको ने इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है| जोकि काफी ठीक-ठाक प्रोसेसर है| 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है| वही दूसरी तरफ 204 ग्राम वेट के साथ यह स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और लाइट फोन है| इसे हाथ में पकड़ने पर एक प्रीमियम फोन का लुक देता है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Poco C75 (कीमत)

कीमत की बात करे तो पोको कंपनी इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश करेगी जैसे की 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,100 रूपये है| तो वही इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम और 26GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,850 रूपये है| रिपोर्ट्स के अनुसार पोको कंपनी इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश कर सकती है| साथ ही इसमें आपको तीन अलग-अलग कलर देखने को मिल जाएगा| जैसे की ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandPoco
ModelC75
Display6.88 Inch IPS LCD Screen
ProcessorMediaTek Helio G85
Battery Capacity5,160mAh
Charger18W Wired Fast Charging And USB Tpce-C Cable
Rear Camera50MP + Dual AI Camera
Front Camera13MP Selfie
Ram6GB, 8GB
Storage128GB, 256GB
Resolution1640 x 720 Pixels (260) PPI
SensorFingerprint Sensor
ColorBlack, Green, Silver
Refresh Rate120 Hz
Display TypeIPS LCD
Weight204 Gram
Launched Date25 October 2024
Price9,100 Indian Rupees
OsAndroid 14
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity4G Support
Dual 4G VoLTE
Wi-Fi And Hotspot Support

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *