OppoHome

New Oppo F27 5G के इस प्रोसेसर को नहीं दिया अभी तक किसी ने भी टक्कर जानिए इसकी कीमत|

Oppo F27 5G: ओप्पो ने अपना बेस वेरिएंट स्मार्टफोन कैमरा में कॉसमॉस रिंग डिज़ाइन में भारत में लॉन्च कर दिया है ओप्पो ने इसमें AGC DT Star2 का प्रोटेक्शन दिया है ओप्पो ने इसमें पूरी आर्मर बॉडी दी है वही कंपनी ने इससे दो अलग अलग कलर में पेश किया है Emerald Green, Amber Orange यह दो स्टाइलिश कलर में आता है|

Oppo F27 5G

इसके डिस्काउंट की बात करे तो अगर आप DHFC बैंक Icici बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर के फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से ऑनलाइन लेते है तो 2,299 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल जायेगा वही दूसरी तरफ Flipkart Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो 1,150 रुपए का ऑफर मिल जायेगा ओप्पो के इस बेस वेरिएंट स्मार्टफोन में IP64 सर्टिफाइड आता है अगर आपके इस फ़ोन पे पानी के छीटे गिरता है तो इससे कुछ नहीं होगा तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है इसके परफॉरमेंस के बारे में|

Oppo F27 5G

डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.67 Inch Full HD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2100 पीक ब्राइटनेस आता है जो की काफी धुप में आप इसकी स्क्रीन अच्छे से देख पाओगे इसमें 2400 x 1080 रिज़ॉल्यूशन पिक्सल आता है वही 92.2% स्क्रीन बॉडी रेशियो के साथ यह स्मार्टफोन देखने में काफी अमेजिंग लगता है|

Oppo F27 5G (बैटरी)

Oppo F27 5G

बैटरी बैकअप में ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दिया है 45W का Supervooc Type-Cable आता है जो की एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज करता है आप इस बेहतरीन स्मार्टफोन को नार्मल इस्तेमाल में पूरे डेढ़ दिन तक चला सकते है बैटरी के मामले में इसको 4.0 की रेटिंग मिला हुआ है जो की काफी अच्छा बैटरी बैकअप है| Oppo.com

Oppo F27 5G (कैमरा)

Oppo F27 5G

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में काफी यूनिक कैमरा सेटअप दिया है 50MP प्राइमरी सेंसर 2MP माइक्रो सेंसर आता है वही फ्रंट में 32MP Sony IMX615 सेल्फी सेंसर दिया गया है कैमरा फीचर्स में Photo, Video, Pro Portrait, Timelapes, Slo Mo, Text Screen, Google Lens यह सभी कैमरा फीचर्स आपको इसमें मिल जायेगा कैमरा परफॉर्मेंस में यह स्मार्टफोन काफी अलग होने वाला है| Visit My Home Page: Tech24hinhi.com

Oppo F27 5G (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो Oppo F27 5G ने इसमें MediaTek Dimensity 6300 पॉवरफुल प्रोसेसर दिया है चार लाख साठ हजार इसमें Antutu स्कोर आता है नार्मल सेटिंग पे आप PUBG, FreeFire जैसे गेम आसानी से खेल पाओगे वही 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज आता है प्रोसेसर के मामले में कंपनी ने काफी बेहरतीन प्रोसेसर दिया है जो की लोगों को काफी मात्रा में पसंद आ रहा है|

Oppo F27 5G (कीमत)

तो चलिए अब जान लेते है इसके कीमत के बारे में ओप्पो ने इससे दो वेरिएंट में पेश है 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए है वही 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 की कीमत 24,999 रुपए है परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन काफी अलग है ओप्पो ने इसमें एक साल की वारंटी और छे माह की एक्सेसरीज वारंटी दिया है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandOppo
ModelF27 5G
Battery capacity5000mAh
Charger45W Supervooc Type-Cable
Rear Camera 50MP Sensor + 2MP Sensor
Front Camera 32MP Selfi Sensor
Ram 8GB LPDDR4X
Storage128GB Storage
Display 6.67 Inch Full HD+ Amoled Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Resolution 2400 x 1080 Pixels
Weight187 Gram
SensorFingerprint Sensor Face Unlock Sensor
ColourEmerald Green , Face Unlock Sensor
Price22,999 Indian Rupees
OsAndroid 14
Display Size16.94 cm 6.67 Inch
Display Type Full HD+ Flat OLED
Launched20 August 2024
ConnectivityNFC, Bluetooth 5.3, WiFi 5, 5G Support

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *