New Oppo Best Camera Smartphone: ओप्पो रेनो के इस स्मार्टफोन में मिलेगा यह धांसू प्रोसेसर| जानिए इसकी कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में|

Oppo Best Camera Smartphone: ओप्पो ने हाली में ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी को भारतीय बाजार में बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ इसे लॉन्च कर दिया है| ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity चिपसेट प्रोसेसर दिया है जोकि काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है| तो वही इसमें आपको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाएगा|

Oppo Reno11 Pro 5G

Oppo रेनो ने इसमें HDR10+ वीडियो सर्टिफिकेशन तथा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है| जिसकी फोटो क्वालिटी बहुत ही गजब की है| तो वही इसमें आपको दो अलग-अलग कलर देखने को मिल जाएगा| जैसे की परल वाइट, रॉक ग्रे, कलर में उपलब्ध है| अगर आप ओप्पो के स्मार्टफोन ज्यादा मात्रा में पसंद करते है| और एक ओप्पो का स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है| तो यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस में डिटेल्स से|

Oppo Reno11 Pro 5G

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच Full HD+ 3D Curved अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 950 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है| तो वही 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 394 PPI आता है| तो वही दूसरी तरफ 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ HDR10+ वीडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है| डिस्प्ले के मामले में ओप्पो रेनो का यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त है|

Oppo Reno11 Pro 5G (बैटरी)

Oppo Reno11 Pro 5G

Oppo Reno11 Pro 5G के इस फोन में 4,600mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता दी गई है| वही 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है| जोकि आपके इस स्मार्टफोन को एक घंटे से भी समय में फुल चार्ज करता है| ओप्पो ने इसमें काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान किया हुआ है| जिसे आप नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है|

Oppo Reno11 Pro 5G (कैमरा)

Oppo Reno11 Pro 5G

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है| जैसे की 50 मेगापिक्सल प्राइमरी (Sony IMX890) कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड (Sony IMX355) कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल (Sony IMX709) टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है| वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (Sony IMX709) सेल्फी सेंसर से लैस है| इसके रियर कैमरे से (30/fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा| तो वही फ्रंट कैमरे से (30/fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है| इसमें आपको सभी यूनिक कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएगा| कैमरे परफॉर्मेंस में यह फोन काफी ज्यादा मात्रा में बेहतर है|

Oppo Reno11 Pro 5G (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में ओप्पो ने इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया है| जोकि यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी ज्यादा मात्रा में मदद करता है| 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है| अगर आप एक बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है| तो यह प्रोसेसर आपके लिए बहुत काफी ज्यादा मात्रा में बेहतर साबित हो सकता है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Oppo Reno11 Pro 5G (कीमत)

कीमत की बात करे तो ओप्पो कंपनी ने इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया है| 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की कीमत 29,999 रूपये है| जबकि रेनो का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है| वही दूसरी तरफ अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर के इस फोन लेते है तो आपको 1,250 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandOppo
ModelReno11 Pro 5G
Display6.7 Inch Full HD+ 3D Curved Amoled Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 8200
Battery Capacity4,600mAh
Charger80W SUPERVOOC Fast Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera50MP Primary Sensor + 8MP Ultra-wide Sensor + 32MP Telephoto Sensor
Front Camera 32MP Selfie Sensor
Ram12GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 3.1
Resolution 2412 x 1080 Pixels (394PPI)
SensorFingerprint Sensor
ColorRock Grey, Pearl White
Display Size17.02 cm (6.7 Inch)
Display TypeFHD+
Refresh Rate120 Hz
Weight181 Gram
Height162.4 Millimetre
Launched Date12 January 2024
Price29,999 Indian Rupees
OsAndroid 14
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity5G Support
Dual 4G VoLTE
Wi-Fi And Hotspot Support
NFC

Leave a Comment

Top 4 Hightest Megapixel Camera Mobile Phones