HomeOnePlus

New OnePlus 13 वनप्लस करने वाला है एक और धांसू फोन लॉन्च|जानिए इसके परफॉर्मेंस|

OnePlus 13: वनप्लस एक बार फिर से अपना बहुत ही धांसू फोन लॉन्च करने की तयारी में लगी है| वनप्लस कंपनी ने हाली में OnePlus 12R और OnePlus 12 को पेश किया था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है| वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एक पॉवरफुल बैटरी से लेस हो सकता है| लोगो को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है|

OnePlus 12

सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है OnePlus 13 में वर्टिकल एलाइंस रेक्टेंगल कैमरा सेटअप के साथ ट्रिपल कैमरा सेंसर हो सकता है| ऐसा बताया जा रहा है की यह तीनो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम दे सकता है| अगर आप भी वनप्लस के इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो आप इसकी साडी जानकारी बिस्तर से जान लीजिए तो चलिए जानते है डिटेलिंग में|

OnePlus 12

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का 2K LTPO अमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है| तो वही इसमें कर्व्ड सेटल डिस्प्ले और HDR10+ HDRvivid, Dolby Vision, Intelligent ऑय केयर लेस होने की संभावना है| वनप्लस 13 का यह फोन डिस्प्ले के मामले में अभी तक का सबसे अलग स्मार्टफोन होने वाला है|

OnePlus 13 (बैटरी)

OnePlus 12

बैटरी बैकअप की बात करे तो वनप्लस के इस बेहतरीन फोन में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 120W SUPEERVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चर्निंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है| रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी दिया गया था उससे 600mAh बढ़ के आने की उम्मीद है|

OnePlus 13 (कैमरा)

OnePlus 12

वनप्लस 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है|50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की संभावना है| ऐसी खबर आ रही है की वनप्लस 13 का यह तीनो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम दे सकता है कैमरा परफॉर्मेंस में यह फोन सबसे अलग होगा साथ ही इसमें सभी कैमरा फीचर्स दिया जा सकता है| वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है|

OnePlus 13 (प्रोसेसर)

वनप्लस 13 के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है| यह प्रोसेसर बहुत ही जबरदस्त और खास आता है जोकि मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है| वही दूसरी तरफ वनप्लस इसे अलग-अलग वेरिएंट में पेश कर सकती है जैसे की 8GB, 16GB, 24GB, रैम और 256GB, 512GB, 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है आपकी छोटी सी जानकरी के लिए बता दे की 1TB स्टोरेज बहुत ही कम स्मार्टफोन में आता है उसी जो नजर में रखते हुए वनप्लस 13 को अपने लिस्ट में शामिल कर सकती है| परफॉर्मेंस के मामले में अभी तक का सबसे डेंजरस परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन हो सकता है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

OnePlus 13 (कीमत)

कीमत की बात करे तो वनप्लस ने अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है| रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है की इसकी शुरुआती कीमत 70,000 रूपये से लेकर 75,000 रूपये के बिच हो सकती है| यह फोन काफी चर्चा में है और लोगो को इसका बेसब्री से इंतजार है की इसे कब लॉन्च किया जाएगा| वनप्लस 13 को अक्टूबर या नवंबर के लास्ट तक लॉन्च कर दिया जा सकता है| www.oneplus.in

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandOnePlus
Model13
Battery Capacity6000mAh
Charger120W SUPERVOOC Fast Charging USB Type-C Cable
Display6.8 Inch 2K LTPO Amoled Screen
Rear Camera50MP Sensor +50MP Sensor + 50MP Sensor
Front Camera50MP Selfi Sensor
Ram8GB, 16GB, 24GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Resolution3168 x 11440 Pixels (510) PPI
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4
Weight 220 Gram
OsAndroid 14
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Warranty1 Year Warranty and 6 Month Accessories Warranty
Connectivity4G, 5G VoLTE
Bluetooth v5.4
Wi-Fi Support
NFC
IR Blaster

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *