HomeInfinix

New Infinix Zero Flip इनफिनिक्स के इस फोन पे मिलेगा 5,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट जानिए इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Infinix Zero Flip: इनफिनिक्स कंपनी ने एक और बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है| जोकि लोगों को यह फोन काफी ज्यादा मात्रा में पसंद आ रहा है| 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी| तो वही इसमें आपको 2 यूनिक कलर देखने को मिल जाएगी जैसे की Rock Black, Violet Garden यह दो कलर दिया गया है|

Infinix Zero Flip

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर के इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन लेते है तो आपको 5,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा वही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर के लेते है तो 2,500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाएगा| इनफिनिक्स के इस फोल्डेबल फोन में कोर्निंग गोरीला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है| अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है| तो आप इसकी सारी जानकारी विस्तार से जान लीजिए| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते हैं इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Infinix Zero Flip

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.9 इंच LTPO अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है| तो वही 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन आता है| वही बाहरी डिस्प्ले की बात करे तो 3.64 इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है| Infinix ने इस सेगमेंट में बहुत ही जबरदस्त डिस्प्ले दिया है| जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है|

Infinix Zero Flip (बैटरी)

Infinix Zero Flip

Infinix Zero Flip इस फोन में 4720mAh की पॉवरफुल बैटरी की क्षमता दी गई है| वही 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है जोकि आपके इस स्मार्टफोन को एक घंटे से भी समय में फुल चार्ज करता है| बैटरी के मामले में इनफिनिक्स ने इसमें काफी अच्छा बैकअप प्रदान किया हुआ है| जिसे आप नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है|

Infinix Zero Flip (कैमरा)

Infinix Zero Flip

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है| जैसे की 50 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS) कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है| तो वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है| इसके रियर कैमरे से (30/fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है| फ्रंट कैमरे से (60/fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा| कैमरा फीचर्स में व्लॉग, सुपर नाईट, पोर्ट्रेट, फिल्म, गोप्रो मोड, और सभी अन्य फीचर्स इसमें आपको मिल जाएंगे| कैमरा फीचर्स में इनफिनिक्स का यह फोन बहुत ही अलग होने वाला है|

Infinix Zero Flip (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में इनफिनिक्स ने इसमें MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया है|जोकि यह काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है|साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज आता है| साथ ही इसमें आपको साइड फिनंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक सेंसर मिल जाएगा| परफॉर्मेंस के मामले में यह प्रोसेसर अभी तक का सबसे बेहतर प्रोसेसर है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Infinix Zero Flip (कीमत)

कीमत की बात करे तो इनफिनिक्स कंपनी इसे एक ही वेरिएंट में पेश करेगी 8GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रूपये है| जबकि इनफिनिक्स का यह फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandInfinix
ModelZero Flip 5G
Display6.9 Inch LTPO Amoled Screen
ProcessorMediaTek Dimensity 8020
Battery Capacity4720mAh
Charger 70W Wired Fast Charging And USB Type-c Cable
Rear Camera50MP Primary Camera Sensor + 50MP Ultra-wide Camera Sensor
Front Camera50MP Selfie Sensor
Ram8GB LPDDR4X
Storage512GB UFS 3.1
Resolution2460 x 1080 Pixels
SensorFingerprint Sensor, Face Unlock Sensor
ColorRock Black, Violet Garden
Display Size17.53 cm (6.9 Inch)
Display TypeFull HD+ LTPO Amoled
Refresh Rate120 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Weight195 Gram
Height170.75 mm
Launched Date17 October 2024
Price49,999 Indian Rupees
OsAndroid 14
Browse TypeSmartphones
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity5G Support
Dual 4G VoLTE
Wi-Fi 6
NFC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *