New Huawei Mate X6: हुआवेई का यह स्मार्टफोन आर्किटेक्चर और एफिशिएंट पर होगा आधारित| जानिए इसके कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में|
Huawei Mate X6: हुआवेई ने अपने Mate X6 को चीन में लॉन्च करके फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में एक और कदम बढ़ाया है| यह डिजाइन न केवल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है बल्कि इसके डिजाइन परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे अन्य फोल्डेबल फोन से अलग बनता हैं| साथ ही इसमें पांच अलग-अलग कलर दिया जाएगा जैसे की नेबुला ब्लू, नेबुला वाइट, यूनिवर्सल रेड, डीप सी ब्लू, और ओब्सीडियन ब्लैक कलर्स शामिल हो सकते हैं|
Huawei Mate X6 का यह स्मार्टफोन एक परफेक्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो न केवल डिजाइन बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतरीन है| इसके डिस्प्ले क्वालिटी दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर इसे टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनता है| अगर आप एक प्रीमियम और इनोवेटिव स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Huawei Mate X6 आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता हैं| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते हैं इसके परफॉर्मेंस के बारे डिटेल्स से|
Huawei Mate X6 का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है| यह डिवाइस एक बुक स्टाइल फोल्डिंग के साथ आता है, जिसमें आपको बड़ी स्क्रीन और कॉम्पैक्ट साइज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है| डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 7.93 इंच का 3D quad-curved OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल हो सकता है, तो वही 1260 x 2844 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने की संभावना है| अगर हम बाहरी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.45 इंच OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1080 x 2440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है| लीक न्यूज़ के अनुसार इसमें Dark Light Environment Eye Protection और High Dynamin Range Display सेटअप के साथ आने की काफी ज्यादा मात्रा में उम्मीद है, हुआवेई का यह जबरदस्त स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही अलग होने वाला है|
Huawei Mate X6 (बैटरी और चार्जिंग)
Huawei Mate X6 में 5,110mAh की बैटरी बैकअप दी गई है| साथ ही इसमे कंपनी 5200mAh की कलेक्टर्स एडिशन बैटरी बैकअप देगी जिसे आप नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन भर तक चला सकते है चाहे आप गेम खेले वीडियो देखें या इंटरनेट का उपयोग करें| कंपनी इसमें 66W सुपर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने की संभावना है| जोकि आपके इस स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर देगा| लीक न्यूज़ के अनुसार इसमें 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सेटअप देखने को मिल सकता है|
Huawei Mate X6 (कैमरा)
Huawei Mate X6 में बहुत ही प्रभावशाली एवं शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है| जैसे की 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेटअप के साथ आने कि संभावना है| रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें डुअल 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस होने कि काफी ज्यादा उम्मीद इसके मेन कैमरे से (30/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल सकता है, वही इसके फ्रंट कैमरे से (30/FPS) पे 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल सकता है| फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी उपकर्ताओं के लिए यह कैमरा सेटअप बहुत ही बेहतरीन हो सकता है| बचने की क्षमता प्राप्त करेगा|
Huawei Mate X6 (प्रोसेसर)
Huawei Mate X6 में Kirin 9100 SoC चिपसेट प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है, जो इसे एक पावरफुल और तेज स्मार्टफोन बनाता है| यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श है, क्योंकि यह प्रोसेसर बिना किसी लैग के हाई-एंड गेम्स और ऐप्स को आसानी से चलाने की क्षमता देता है| साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है, हुआवेई का यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4.3 पर चलता है जोकि हुआवेई कंपनी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है साथ ही यह OS तेज, स्मूथ बनता है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com
Huawei Mate X6 (कीमत)
Huawei Mate X6 को कंपनी अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है| जैसे की 12GB, 16GB रैम और 256GB, 512GB, 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, कीमत की बात करे तो 12GB और 256GB की कीमत लगभग 1,51,000 रूपये है, 12GB और 512GB की कीमत लगभग 1,63,000 रूपये है, 16GB और 512GB की कीमत लगभग 1,74,000 रूपये है, 1TB और 512GB की कीमत लगभग 1,86,000 रूपये तक हो सकती है| हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं अगर यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होता है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसका लाभ उठा सकते है, इसमें वाई-फाई-हॉटस्पॉट ब्लूटूथ 5.2 और NFC जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध हो सकते है, वाटर तथा डस्ट रेटिंग के लिए इसमें IPX8 रेटिंग दिया जाएगा जिससे आपके इस स्मार्टफोन पे धूल और पानी के छींटे से बचने की क्षमता प्राप्त करेगा|
तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|