New Google Pixel 9 Pro: गूगल का यह स्मार्टफोन होगा एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड जानिए इसके कीमत के बारे में|

Google Pixel 9 Pro: गूगल ने एक बार फिर से गूगल पिक्सेल 9 प्रो भारत में बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसकी फोटो क्वालिटी बहुत ही जगब की है तो वही कंपनी ने इसमें चार अलग-अलग कलर दिया हुआ है जैसे की हेजल,

Google Pixel 9 Pro

ओब्सीडियन, पोर्सलीन, रोज क्वार्ट्ज़, कलर शामिल है साथी अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर के फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को लेंगे तो आपको 10,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा तो वही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेंगे तो 5,500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा| अगर आप भी पिक्सेल का स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Google Pixel 9 Pro

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.3 इंच LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल है तो वही 1280 x 2856 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 495 PPI भी दिया गया है गूगल कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया है|

Google Pixel 9 Pro (बैटरी)

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro के इस फोन में 4,7000mAh की पॉवरफुल बैटरी की क्षमता दी गई है वही 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है जोकि आपके इस स्मार्टफोन को एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज करता है बैटरी के मामले में गूगल ने इसमें काफी अच्छा बैकअप प्रदान किया हुआ है|

Google Pixel 9 Pro (कैमरा)

Google Pixel 9 Pro

फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 9 Pro ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जैसे की 50 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS) कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है तो वही फ्रंट में 42 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है इसके रियर कैमरे से (30/60fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है फ्रंट कैमरे से (30/60fps) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें सभी यूनिक AI कैमरे देखने को मिल जाएगा|

Google Pixel 9 Pro (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में गूगल पिक्सेल 9 प्रो ने इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया है जोकि यह काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है तो वही दूसरी तरफ गूगल का यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी ज्यादा मात्रा में मदद करता है 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज आता है साथ ही गूगल का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Google Pixel 9 Pro (कीमत)

कीमत की बात करे तो गूगल पिक्सेल 9 प्रो ने इस स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया है इसके 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रूपये है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandGoogle
ModelPixel 9 Pro
Display6.3 Inch LTPO OLED Screen
Processor Google Tensor G4
Battery Capacity4,7000mAh And 45W Wired Fast Charging USB Type-C Cable
Rear Camera50MP Primary Sensor + 48MP Ultra-wide Sensor + 48MP Telephoto Sensor
Front Camera42MP Selfie Sensor
Ram16GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 3.1
SensorFingerprint Sensor + Face Unlock Sensor
ColorHazel, Obsidian, Porcelain, Rose Quartz
Display Size16.0 CM (6.3 Inch)
Display TypeLTPO OLED
Refresh Rate120 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Weight199 Gram
Graphics PPI495 PPI
Launched Date17 October 2024
Brightness3,000 Nits Peak Brightness
Model NumberGA05946-IN
Price1,09,999 Indian Rupees
OsAndroid 15
Browse TypeSmartphones
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity5G Support
Dual 4G VoLTE
Wi-Fi 7
NFC

Leave a Comment

Big Screen Mobile Phones Best Waterproof Mobile Phones Top 4 Hightest Megapixel Camera Mobile Phones