HonorHome

New Honor 200 Lite ने किया 108MP कैमरे के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च जानिए इसकी कीमत|

Honor 200 Lite: ऑनर ने अपने कस्टमर के लिए फिर से एक बार बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है 26 या 27 सितंबर को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पे इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है ऑनर कंपनी ने बताया है की यह स्मार्टफोन यूनिक एक्सपीरियंस देने वाला है इसमें MediaTek Dimensity चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा| अमेजॉन पे इसकी

Honor 200 Lite

108MP कैमरे के साथ इससे भारत में लाया गया है अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर के फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको 2,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा 89.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ यह एंड्राइड स्मार्टफोन दिखने में काफी हद तक अच्छा लगता है तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते हैं इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Honor 200 Lite

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच Full HD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया है 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस आता है काफी धूप में भी आप इसकी स्क्रीन अच्छे से देख पाओगे 2412 x 1080  पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है|

Honor 200 Lite (बैटरी)

Honor 200 Lite

ऑनर ने इसमें 4500mAh की पॉवरफुल बैटरी दिया है 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग आता है जोकि 2 घंटे में फुल चार्ज करता है आप इससे नार्मल इस्तेमाल में पुरे दिन तक चला सकते है ऑनर ने इसमें अच्छा बैटरी बैकअप दिया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है|

Honor 200 Lite (कैमरा)

Honor 200 Lite

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर 5MP अल्ट्रावाइड सेंसर 2MP मैक्रो सेंसर दिया है वही फ्रंट में 50MP सेल्फी सेंसर आता है ऑनर ने इसमें काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है इसकी फोटो क्वालिटी बहुत ही अलग आती है कैमरा क्वालिटी में यह स्मार्टफोन काफी अलग होने वाला है| Tech24Hindi.com

Honor 200 Lite (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर आता है ऑनर ने इसमें पॉवरफुल प्रोसेसर दिया हुआ है साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज दिया है चार लाख तीस हजार Antutu स्कोर आता है आप मीडियम सेटिंग पे PUBG, Free Fire, जैसे गेम आसानी से खेल पाओगे आपकी जानकारी के लिए बता दू कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पहेली बार यह प्रोसेसर दिया है जोकि लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है अगर आप भी इसे खरीदने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है| www.honor.com

Honor 200 Lite (कीमत)

अगर हम इस बेहतरीन फोन की कीमत की बात करे तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रूपये है वही इसमें आपको तीन अलग – अलग कलर मिलता है Starry Blue, Cyan Lake, Black साथ ही एक साल की वारंटी और छे माह की एक्सेसरीज वारंटी दिया है परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन काफी अलग है इसे लोग खरीदने के लिए अभी से उत्साहित हो रहे है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandHonor
Model200 Lite
Battery Capacity4500mAH
Charger35W Wired Fast Charging And USB Type-c Cable
Rear Camera108MP Primary Sensor + 5MP Ultrawide Sensor + 2MP Marco Sensor
Front50MP Selfi Sensor
Display6.7 Inch Full HD+ Amoled
Ram8GB LPDDR4X
Storage256GB Storage
ProcessorMediaTek Dimensity 6080
Resolution2412 x 1080 Pixels
ColourStarry Blue, Cyan Lake, Black
SensorSide Fingerprint Sensor
OsAndroid 14
Launched19 September 2024
Price17,999 Indian Rupees
Weight166 Gram
Warranty1 year Warranty And 6 Month accessories Warranty
Connectivity5G Bands
Dual 4G VoLTE
Bluetooth 5.3
NFC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *