HomeVivo

New Vivo V30e 5G: सेल्फी के शौकीनों के लिए वीवो ने कर दिया एक और 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च जानिए इसके कीमत के बारे में|

Vivo V30e 5G: वीवो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V30e 5G को लॉन्च किया है, जो विशेष रूप से 5जी कनेक्टिविटी बेहतरीन कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है| विवि वी सीरीज़ के स्मार्टफोन हमेशा ही अपने प्रीमियम लुक और फीचर्स के लिए जाना जाता है, और Vivo V30e 5G भी इस परंपरा को कायम रखता है, साथ ही वीवो कंपनी ने इसमें IP64 डस्ट तथा वाटर रेटिंग दिया है, जिससे आपके फोन पे धूल और पानी के छींटे गिरने पर सुरक्षा प्रदान करता हैं|

Vivo V30e 5G

इस स्मार्टफोन में आपको उच्च गुणवत्ता वाले फीचर्स मिलते हैं, जो इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन की श्रेणी में एक बेहतरीन विकल्प बनता हैं| वीवो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट बेहतरीन प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग इसे एक आदर्श स्मार्टफोन बनाता हैं| यदि आप एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो 5जी कनेक्टिविटी अच्छा कैमरा और मजबूत प्रदर्शन के साथ आता हो, तो Vivo V30e 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Vivo V30e 5G

Vivo V30e 5G में 6.78 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल है, तो वही 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया हैं| वही दूसरी तरफ वीडियो और गेमिंग में भी बहुत ही शानदार अनुभव देता है, वीवो का यह स्मार्टफोन पतला और हल्का होने के साथ-साथ मजबूत निर्माण गुणवत्ता से लैस हैं|

Vivo V30e 5G (बैटरी और चार्जिंग)

Vivo V30e 5G

Vivo V30e 5G में 5,500mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दिया गया है, जो पुरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान सकता है, चाहे आप इसमें गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, या अन्य ऐप्स के लिए उपयोग करें| इस बैटरी के साथ आप लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं, बिना बार-बार चार्जिंग की चिंता किए| इसके अलावा इसमें 44W फास्ट चार्जिंग भी दिया हैं, जो मात्र एक घंटे से भी कम समय में फुल्ली चार्ज कर देता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें आप 9 घंटे तक पब्जी गेमिंग, 22 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग, 53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 15 घंटे तक ब्राउजिंग इंस्ट्राग्राम इस्तेमाल कर पाएंगे|

Vivo V30e 5G (कैमरा)

Vivo V30e 5G

Vivo V30e 5G में बहुत ही प्रभावशाली एवं शानदार डुअल कैमरा सेटअप दिया है| जैसे की 50 मेगापिक्सल (Sony IMX882) प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है, जो बेहतरीन पिक्सल क्वालिटी और बहुत ही स्पष्ट तस्वीरें लेने में सक्षम है| वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है, जो सेल्फी के शौकीनों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को शानदार बनती है| इसके मेन कैमरे से (30/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा , वही इसके फ्रंट कैमरे से भी (30/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर पाओगे कैमरा परफॉर्मेंस में यह काफी बेहतरीन फोन है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Vivo V30e 5G (प्रोसेसर)

Vivo V30e 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है, जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है| यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श है, क्योंकि यह प्रोसेसर बिना किसी लैग के हाई-एंड गेम्स और ऐप्स को आसानी से चलाने की क्षमता देता है, साथ ही इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा| तो वही वीवो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन पूरी तरह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है|

Vivo V30e 5G (कीमत)

Vivo V30e 5G को कंपनी अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है, जैसे की 8GB, रैम और 128GB, 256GB, इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया हैं, वीवो का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है| कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग 23,987 रूपये है वही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग 25,999 रूपये है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandVivo
ModelV30e 5G
Display6.78 Inch FHD+ Amoled Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Battery Capacity5,500mAh
Charger44W Fast Charging And USB Tpye-C Cable
Rear Camera50MP Primary Sensor + 8MP Ultra-wide Sensor
Front Camera50MP Selfie Sensor
Ram8GB
Storage128GB, 256GB
Resolution1080 x 2400 Pixels
SensorFingerprint Sensor + Face Unlock Sensor
ColourVelvet Red, Silk Blue
IP RatingIP64 Dust And Water
Display Size17.22 Cm (6.78 Inch)
Resolution TypeFull HD+
Weight188 Gram
Launched Date2 May 2024
Price8GB + 128GB Price 23,987 Indian Rupees
8GB + 256GB Price 25,999 Indian Rupees
OsAndroid 14
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity5G Band
8 5G Bands
WiFi- Hotspot
4G VoLTE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *