New Xiaomi 15 Pro: शाओमी के इस धांसू स्मार्टफोन की सारी जानकारी लॉन्च से पहले हो गई लीक| जानिए इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Xiaomi 15 Pro: शाओमी ने एक बार फिर से शाओमी 15 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया गया है हालांकि की अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है की इसे भारतीय बाजार में कब उतरा जाएगा तो वही रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी 15 प्रो से पहले शाओमी 15 को लॉन्च किया जा सकता है| शाओमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में काफी इंप्रेसिव बैटरी बैकअप दिया है|

iaomi 15 Pro

जिसे काफी ज्यादा मात्रा में पसंद किया जा रहा है साथी इसमें आईपी-68 डस्ट तथा वाटर रेटिंग दिया जाएगा जोकि आपके इस फोन पे धूल और पानी के छींटे गिरने पे सुरक्षा प्रदान करता है| अगर आप भी शाओमी के स्मार्टफोन को काफी पसंद करते है और एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहरत साबित हो सकता हैं| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Xiaomi 15 Pro

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.73 इंच 2K LTPO अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1920Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन से लैस है जोकि आपके इस फोन के डिस्प्ले को चमक को नियंत्रित करता है तो वही स्क्रीन को तेज़ी से चालू और बंद करने की क्षमता देता है| 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1,440 x 3,200 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की शाओमी 15 प्रो में डॉल्बी विजन वीडियो सर्टिफिकेशन भी दिया गया है डिस्प्ले के मामले में यह बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन होने वाला है|

Xiaomi 15 Pro (बैटरी)

Xiaomi 15 Pro

Xiaomi 15 Pro के इस फोन में 6,100mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता दी गई है वही 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है| जोकि एक घंटे से भी कम समय में फुल्ली चार्ज कर देगा शाओमी के इस स्मार्टफोन को नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है|

Xiaomi 15 Pro (कैमरा)

Xiaomi 15 Pro

फोटोग्राफी के लिए शाओमी कंपनी ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जैसे की 50 मेगापिक्सल (Light Hunter 900) प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल (JN1 Ultrawide) अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल (IMX 858 5X Periscope) टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है| इसके मेन कैमरे से (60/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा साथ ही इसमें आपको सभी यूनिक AI कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएगा|

Xiaomi 15 Pro (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में Xiaomi 15 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट प्रोसेसर दिया है जोकि यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी ज्यादा मात्रा में मदद करता है 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0  इंटरनल स्टोरेज दिया गया है प्रोसेसर के मामले में शाओमी का यह स्मार्टफोन बहुत ही जबदस्त होने वाला है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Xiaomi 15 Pro (कीमत)

रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी 15 प्रो को कंपनी अलग अलग वेरिएंट में पेश करेगी जैसे की 12GB, 16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, 1TB, UFS 4.0  इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा वही इसकी शुरुआती कीमत 62,990 से 65,000 रूपये तक होने की संभावना है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandXiaomi
Model15 Pro
Display6.73 Inch 2K LTPO Amoled Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm)
Battery Capacity 6,100mAh
Charger90W Wired Fast Charging + 50W Wireless Charging Support And USB Type-C Cable
Rear Camera50MP (Light Hunter 900) Primary Sensor + 50MP (JN1) Ultrawide Sensor + 50MP (IMX 858 5X Periscope)
Front Camera32MP Selfie Sensor
Ram12GB, 16GB, LPDDR5X
Storage256GB, 512GB, 1TB, UFS 4.0
SensorFingerprint Sensor + Face Unlock Sensor
IP RatingIP68 Dust And Water
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Weight216 Gram
Brightness3,200 Nits Peak Brightness
Refresh Rate120 Hz
Launched DateComing Soon
Browser TypeSmartphone
PWM Dimming1920 Hz
PriceExpected 62,990 And 65,000 Indian Rupees
OsAndroid 15
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityBluetooth 5.4
Wi-Fi Hotspot
5G 4G VoLTE
Dual 5G

Leave a Comment

Best Waterproof Mobile Phones Top 4 Hightest Megapixel Camera Mobile Phones