HonorHome

New Honor Magic 7 Pro: ऑनर जल्द करेगा इस पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च| अभी जानिए इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Honor Magic 7 Pro: ऑनर एक काफी फेमस टेक कंपनी है जिसने 11 जनवरी 2024 में Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर के भारतीय बाजार में एक अलग ही पहचान थी| उसी को जाणार में रखते हुए ऑनर मैजिक 7 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में काफी जोरो सोरों से लगी हुई है| परंतु ऑनर कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की कोई भी पुष्टि नहीं की है|

Honor Magic 7 Pro

सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है की ऑनर मैजिक 7 प्रो को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है| तो वही ऑनर का ये जबरदस्त स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हो सकता है| रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ IP68 डस्ट तथा वाटर रेटिंग दिया जाएगा जोकि आपके इस स्मार्टफोन पे पानी के छींटे और धूल से बचाने की क्षमता देता है| अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Honor Magic 7 Pro

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.82 इंच OLED अमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल हो सकता है| तो वही 1280 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 453 PPI के साथ आने की संभावना है| तो वही HDR10+ और Dolby Vision वीडियो सर्टिफिकेशन से लैस होने की भी काफी उम्मीद है| डिस्प्ले के मामले में यह फोन बहुत ही दमदार हो सकता है|

Honor Magic 7 Pro (बैटरी)

Honor Magic 7 Pro

ऑनर मैजिक 7 प्रो के इस स्मार्टफोन में 5,850mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता आ सकती है| वही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है जोकि आपके इस स्मार्टफोन को एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज कर देगा| तो वही इसे आप नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है|

Honor Magic 7 Pro (कैमरा)

Honor Magic 7 Pro

फोटोग्राफी के लिए ऑनर के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है| जैसे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की संभावना है| तो वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ सभी यूनिक कैमरा फीचर्स भी दिया जा सकता है| रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबर आ रही है| इसके रियर कैमरे से (30/FPS) पे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल सकता है| फ्रंट में भी (30/FPS) पे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा|

Honor Magic 7 Pro (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite पॉवरफुल प्रोसेसर तथा 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है| ऑनर का यह फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है| प्रोसेसर के मामले में यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त और बहुत ही बेहतरीन होना वाला है| जोकि लोगों को यह प्रोसेसर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Honor Magic 7 Pro (कीमत)

ऑनर कंपनी इसमें अलग-अलग वेरिएंट दे सकती है| जैसे की 12GB,16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, 1TB इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है| कीमत की बात करे तो अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु इसकी शुरुआती कीमत 90,000 से 95,000 रूपये तक होने संभावना है| लीक न्यूज़ यह आ रही है की इस स्मार्टफोन का टोटली वेट 225 ग्राम हो सकता है| साथी इसका साइड फ्रेम अल्युमिनियम में देखा जा सकता है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *