HonorHome

New Honor 200 Pro 5G: ऑनर ने वीवो और सैमसंग गैलेक्सी के इस स्मार्टफोन को डिस्प्ले के मामले में छोड़ दिया पीछे | जानिए इसके कीमत के बारे में|

Honor 200 Pro 5G: ऑनर ने एक बार फिर से बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इसमें आपको बहुत ही पॉवरफुल चिपसेट प्रोसेसर दिया है| जोकि यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है|  तो वही इसमें आपको दो अलग-अलग कलर देखने को मिल जाएगा जैसे की ब्लैक, तथा ओसियन सियान कलर में देखने को मिल जाएगा|

Honor 200 Pro 5G

तो वही कंपनी ने इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है| जोकि यह फोन दिखने में काफी दमदार लगता है और एक्सपेंसिव स्मार्टफोन का लुक भी देता है| ऑनर 200 प्रो 5जी के इस स्मार्टफोन का टोटली वेट 199 ग्राम के साथ काफी ज्यादा हल्का और लाइट फोन है| अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो ऑनर का यह फोन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Honor 200 Pro 5G

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78 इंच Full HD+ Super अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है| 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल है| तो वही 2700 x 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 437 PPI आता है| रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X Fold3 Pro और Samsung Galaxy S23 Ultra से काफी ज्यादा मात्रा में ऑनर का यह डिस्प्ले माना जा रहा है| तो वही डिस्प्ले के मामले में यह काफी बेहतर स्मार्टफोन है|

Honor 200 Pro 5G (बैटरी)

Honor 200 Pro 5G

Honor 200 Pro 5G के इस फोन में 5,200mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता दी गई है| वही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है| जोकि आपके इस स्मार्टफोन को पैंतालीस मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज करता है| ऑनर के इस फोन को नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है| ऑनर ने इसमें आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान किया हुआ है| कैमरा

Honor 200 Pro 5G (कैमरा)

Honor 200 Pro 5G

फोटोग्राफी के लिए ऑनर ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है| जैसे की 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है| वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल (Sony IMX906) तथा 2 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस है| इसके रियर कैमरे से (60/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगा| तो वही फ्रंट कैमरे से (60/FPS) पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है| इसमें आपको सभी यूनिक कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएगा| कैमरा परफॉर्मेंस में ऑनर का यह स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया माना जा रहा है|

Honor 200 Pro 5G (प्रोसेसर)

चलिए अब जानते है इसके प्रोसेसर के बारे में ऑनर ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है| जोकि यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में काफी ज्यादा मात्रा में मदद करता है| 12GB  रैम और 512GB  इंटरनल स्टोरेज दिया गया है| प्रोसेसर के मामले में ऑनर का यह स्मार्टफोन बहुत ही जबदस्त होने वाला हो| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Honor 200 Pro 5G (कीमत)

कीमत की बात करे तो ऑनर कंपनी ने इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया है| 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,990 रूपये है| जबकि ऑनर 200 प्रो 5जी का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandHonor
Model200 Pro 5G
Display6.78 Inch Full HD+ Super Amoled Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Battery Capacity5,200mAh
Charger100W Wired Fast Charging 66W Wireless Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera50MP Primary Sensor + 12MP Ultra-wide Sensor + 50MP Telephoto Sensor
Front Camera50MP Selfie Sensor
Ram12GB
Storage512GB
Resolution2700 x 1224 Pixels (437 PPI)
SensorFingerprint Sensor + Face Unlock Sensor
ColourBlack, Ocean Cyan
Display Size17.22 cm (6.78 Inch)
Display TypeAmoled
Refresh Rate120 Hz
Weight199 Gram
Height163.3 Millimetre
IP RatingIP65
Launched Date28 October 2024
Price44,990 Indian Rupees
OsAndroid 14
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
Connectivity5G Support
Dual 4G VoLTE
Bluetooth 5.3
NFC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *