MotoHome

New Motorola G86 5G: मोटोरोला का यह स्मार्टफोन होगा एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड| साथी मिलेगा 200 मेगापिक्सल यह कैमरा फीचर्स जानिए इसकी कीमत|

Motorola G86 5G: मोटोरोला एक काफी फेमस टेक कंपनी है| जोकि आये दिन अपना बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करता रहता है| हलाकि मोटोरोला ने तीन से चार सालो में एक से एक बढ़ के स्मार्टफोन को लॉन्च कर के भारतीय बाजार में एक अलग ही पहचान बनाई हुई है| उसी को नजर में रखते हुए मोटोरोला एक बार फिर से बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है|

Motorola G86 5G

Motorola कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की कोई भी पुष्टि नहीं की है| परंतु रिपोर्ट्स के अनुसार इसे जून 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है| तो वही इसमें पॉवरफुल बैटरी होने का दावा है| अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है| तो मोटोरोला का यह जबरदस्त स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके लीक परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स से|

Motorola G86 5G

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.9 इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है| 144Hz  तथा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल हो सकता है| तो वही 1080 x 2400  पिक्सल रेजोल्यूशन तथा स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की संभावना है| सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है की इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 6 का प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है|

Motorola G86 5G (बैटरी)

Motorola G86 5G

Motorola G86 5G के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप की क्षमता दे सकती | वही 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है| कंपनी की तरफ से अभी तक इसके बैटरी के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु 6,000mAh की बैटरी के साथ आने की काफी ज्यादा मात्रा में उम्मीद है|

Motorola G86 5G (कैमरा)

Motorola G86 5G

मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है| जैसे 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की संभावना है| तो वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ सभी यूनिक कैमरा फीचर्स भी दिया जा सकता है| तो वही रिपोर्ट्स के अनुसार इसके रियर कैमरे से काफी बेहतरीन फोटो क्वालिटी देखने को मिल सकता है|

Motorola G86 5G (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite पॉवरफुल प्रोसेसर तथा 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है|मोटोरोला का यह फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है| प्रोसेसर के मामले यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त और बहुत ही बेहतरीन होना वाला है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Motorola G86 5G (कीमत)

मोटोरोला जी86 5जी इसमें अलग-अलग वेरिएंट दे सकती है| जैसे की 24GB, 12GB,16GB, LPDDR5X रैम और 256GB, 512GB, 1TB इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है| कीमत की बात करे तो अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु इसकी शुरुआती कीमत 85,000 से 96,000 रूपये तक होने संभावना है| वही दूसरी तरफ मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड हो सकता है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandMotorola
ModelG86 5G
Display6.9 Inch Full HD+ Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Elite
Battery Capacity6,000mAh
Charger 80W Wired Fast Charging 50W Wireless Charging And USB Type-C Cable
Rear Camera200MP Primary Sensor + 50MP Ultra-wide Sensor + 50MP Telephoto Sensor
Front Camera50MP Selfie Sensor
Ram12GB, 16GB, 24GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Resolution1080 x 2400 Pixels
SensorFingerprint Sensor And Face Unlock Sensor
Display TypeFHD+
Refresh Rate120 Hz
Launched DateComing Soon
PriceExpected 85,000 And 96,000 Indian Rupees
OsAndroid 15
Browse TypeSmartphone
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty
ConnectivityBluetooth 5.4
Wi-Fi Hotspot
5G 4G VoLTE
NFC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *