HomeMoto

New Motorola Edge 60 Ultra 2025 में होगा मोटोरोला का यह फोन लॉन्च| लेकिन पहले हो गई यह जानकारी लीक| जानिए कीमत क्या होगी|

Motorola Edge 60 Ultra: मोटोरोला एक और जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में काफी जोरो और सोरों से लगी हुई है| मोटोरोला का यह धासू फोन अभी तक का सबसे पॉपुलर फोन होने वाला है| रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेहतरीन स्मार्टफोन को मई 2025 के लास्ट तक लॉन्च होने की संभावना है| सूत्रों से ऐसी खबर आई है की मोटोरोला इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है|

Motorola Edge 60 Ultra

तो वही कंपनी इसमें तीन अलग-अलग कलर प्रदान कर सकती है| Black, Blue, और Mint इन तीन कलर में आने की संभावना है|IP68 डस्ट और वाटर रेटिंग शामिल हो सकता है| अगर आप भी मोटोरोला के इस फोन को लेने के बारे में सोच रहे है| तो यह फोन आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है| तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है इसके परफॉर्मेंस के बारे में|

Motorola Edge 60 Ultra

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.8 इंच OLED डिस्प्ले आ सकता है| 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन के साथ आने की संभावना है| HDR10+ और Dolby Vision वीडियो सर्टिफिकेशन लैस होने की संभावना है| डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन हो सकता है|

Motorola Edge 60 Ultra (बैटरी)

Motorola Edge 60 Ultra

Motorola Edge 60 Ultra में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी बैकअप इसमें आ सकता है| 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ काफी ज्यादा मात्रा में आने की संभावना है| आप इस स्मार्टफोन को नॉर्मल इस्तेमाल में पुरे दिन आसानी से चला सकते है| तो वही 125W वायर्ड चार्जर आपके इस फोन को एक घंटे से भी कम समय में फुल्ली चार्ज कर देगा|

Motorola Edge 60 Ultra (कैमरा)

Motorola Edge 60 Ultra

मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप आ सकता है| जैसे 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आने की संभावना है| तो वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ सभी यूनिक कैमरा फीचर्स इसमें आ सकता है| रिपोर्ट्स के अनुसार इसके रियर कैमरे से काफी बेहतरीन फोटो क्वालिटी देखने को मिल सकता है|

Motorola Edge 60 Ultra (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है| मोटोरोला का यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत ही मदद करता है| प्रोसेसर के मामले यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त और बहुत ही बेहतरीन होना| लोगो को इस फोन का काफी बेसब्री से इंतजार है| Visit My Home Page: Tech24hindi.com

Motorola Edge 60 Ultra (कीमत)

मोटोरोला कंपनी इसे अलग-अलग वेरिएंट में पेश कर सकती है| जैसे 12GB, 16GB, LPDDR4X और 512GB, 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है| कीमत की बात करे तो मोटोरोला कंपनी के तरफ से इसके के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है| परंतु रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 60,000 से 70,000 रूपये तक होने की संभावना है| तो वही यह भी खबर आ रही है की Motorola Edge 60 Ultra का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हो सकता है|

तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|

BrandMotorola
ModelEdge 60 Ultra
Display6.8 Inch OLED Screen
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
Battery Capacity5000mAh
Charger120W Fast Charging And 50W Wireless Charging USB Tpye-C Cable
Rear Camera108MP + 50MP +50MP
Front Camera50MP
Ram12GB, 16GB, LPDDR4X
Storage512GB, 1TB UFS 4.0
Resolution1220 x 2712 Pixels
Weight186 Gram
SensorScreen Fingerprint Sensor
IP RatingIP68 Dust And Water
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
ColourBlack, Blue, Mint
Refresh Rate165 Hz
Launched DateComing Soon
OsAndroid 15
Warranty1 Year Warranty And 6 Month Accessories Warranty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *