Top 1 गूगल ने किया अपना अभी तक का सबसे धांसू फ़ोन लॉन्च जानिए इसकी कीमत|
Google Pixel 9 Pro XL : गूगल ने किया अभी तक का सबसे बेस वेरिएंट स्मार्टफोन Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन के साथ इससे भारत में लॉन्च Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन के साथ इससे भारत में लॉन्च कर दिया है अगर आप भी इस खरतनाक फ़ोन को लेने की सोच रहे तो आप इसकी सारी जानकारी बिस्तर से जान लीजिये सबसे पहले ऑफर की बात करे तो अगर आप Flipkart Axis Bank का क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो आपको 6,250 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल जायेगा वही Icici Bank का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से लेते है तो आपको 10,000 रुपए का डिसस्कॉउंट ऑफर मिल जाएगा फ्लिपकार्ट या अमेज़न से लेने पे अगर हम रेटिंग की बात करे तो इस बेहरतीन फ़ोन की कैमरा की 5.0 की रेटिंग मिला हुआ है.
बैटरी की 4.6 की रेटिंग मिला है डिस्प्ले की 4.9 की रेटिंग मिला हुआ है Google Pixel 9 Pro XL ने इससे चार अलग अलग कलर में लॉन्च किया है Rose Quartz, Porcelain, Obsidian, Hazel, यह कलर दिया गया है तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है निस्के परफॉरमेंस के बारे में| डिस्प्ले
गूगल पिक्सेल ने एनक्रिडिबल 6.8 Inch का 2k LTPO OLED डिस्प्ले दिया है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस आता है काफी धुप में भी आप इसकी स्क्रीन अच्छे से देख पयोगे गूगल ने इस बेहरतीन स्मार्टफोन में गोरिल्ला गिलास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है|
Google Pixel 9 Pro XL (बैटरी)
बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें 5060mAh की पॉवरफुल दिया गया है 37W हैंडसेट USB-Type-C Cable आता है जो की 1 घंटे से भी काम समय में बैटरी फुल चार्ज कर देता है आप इस स्मार्टफोन को नॉर्मल इस्तेमाल पुरे दो दिन तक चला सकते है बैटरी बैकअप में यह स्मार्टफोन काफी खरतनाक होने वाला है|
Google Pixel 9 Pro XL (कैमरा)
गूगल पिक्सेल ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है 50MP प्राइमरी Samsung Isocell GNK सेंसर 48MP अल्ट्रा वाइड Sony IMX585 सेंसर 48MP 5X टेलीफ़ोटो Sony IMX585 सेंसर दिया गया है कैमरा क्वालिटी में इस स्मार्टफोन 5.0 की रेटिंग मिला है फ्रंट में 42MP Selfi सेंसर इसमें दिया गया है कैमरा फीचर्स में Pro Control , Super Res Zoom , Macro Focus , Night Sight , Portrait Mode , यह सभी कैमरा फीचर्स इस स्मार्टफोन में मिल जायेगा|
Google Pixel 9 Pro XL की फोटो क्वालिटी काफी खरतनाक है|
www.Google.com
Google Pixel 9 Pro XL (प्रोसेसर)
स्पेसिफिकेशन के मामले में गूगल ने इसमें Google Tensor G4 पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है 1.2 मिलियन Antutu Score आता है वही 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है आप बड़े से बड़े गेम हाई मेडियम अल्ट्रा सेटिंग पे आसानी से खेल पयोगे प्रोसेसर के मामले में यह प्रोसेसर सबसे हट के होने वाला है|
Google Pixel 9 Pro XL (कीमत)
तो चलिए दोस्तों अब जान लेते है इस स्मार्टफोन की कीमत गूगल ने इससे दो अलग अलग वेरिएंट में पेस किया है पहले वेरिएंट की बात करे तो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,24,999 रुपए है वही इसके दूसरे वेरिएंट की बात करे तो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 1,39,999 रुपए है|
Go To My Home Page: Tech24Hindi.com
तो यह थी इस स्मार्टफोन की छोटी सी जानकारी आशा करता हूँ आप सभी को पसंद जरूर आया होगा|
Brand | |
Model | Pixel 9 Pro XL |
Battery Capacity | 5060mAh |
Charger | Handset 37W USB Type-3 Cable |
Rear Camera | 50MP Sensor + 48MP Sensor + 48MP Sensor |
Front Camera | 42MP Selfi Sensor |
Ram | 16GB Ram |
Storage | 256GB Storage |
Display | 6.8 Inch 2k LTPO OLED Screen |
Processor | Google Tensor G4 |
Resolution | 2992 x 1344 Pixels |
Weight | 222.5 Gram |
Sensor | Fingerprint Sensor , Face Unlock Sensor |
Colour | Obsidian , Hazel , Porcelian , Rose Quartz , |
Launched | 14 August 2024 |
Price | 1,24,999 indian rupees |
Os | Android 14 |
Display Size | 17.27 cm 6.8 Inch |
Connectivity Features | 18 5G Bands , 4G VoLTE , Bluetooth 5.3 , NFC |